Rajputana attitude quotes || Royal Rajput quotes

Rajputana attitude quotes || Royal Rajput quotes

 

 • होता वो भी लहू लाल जो गीदड़ से डर जाता है होता वो भी लहू लाल जो शेर से लड़ जाता है। पर एक लहू का जलवा तो कुछ अजब असर का होता है जो मृत्यु को भी ललकारे वो लहू राजपूत का होता है


• कहानियों के हकदार नहीं... इतिहास के वारसदार है हम !!


  1. Royal Rajput quotes


• रक्त से बना इतिहास, स्याही से नहीं मिटता !!


• पहनाते तो मशहूर है कहीं लेकिन जब सादगी की हो तो poshak से सुन्द नहीं कदापि नही..


• जब-जब तेरी जलबार उठी ओ दुआन होती होते फीकी पड़ी दहाई शेट की जब जब तुने हुंकार 


• कौन कहता है की औरत केवल # रसोई में शोभा देती है, पधारो हमारे #Rajputana में बाईसा #धड अलग करना भी #जानते है


  1. Rajputana culture quotes


• सोनी सोनो परखी, लोहो परखी लौहार, जौहरी परखे मोती, क्षत्रिय परखे तलवार 


• संस्कार नगांव न शहर में मि है हु... यह तो मात्र अपने परिवार परवरिश से मिलते है...!!.


• रूठा है तो रूठा रहे जमाना क्यों कि नहीं है

इमारी फितरत में सिर झुकाना


• राजपूती पोशाक की सादगी भी कमाल की है... विना आभूषण चमकना जानती है..!


• लोग तोल देते है चंद बातों पर किरदार,

बारी अपनी हो तो तराजू नहीं मिलता...!


• माना कि सादगी का दौर नहीं मगर सादगी से अच्छा कुछ और नहीं..


• एसे ही कोई क्षत्रिय नहीं बनता क्षात्रत्व आता है खानदान और संस्कारों से.. क्षत्रिय रत्न वो है जो तराशा जाता है तलवारों की धारो से...।।


  1. Rajputana quotes


• If They Stand Behind You Then "PROTECT THEM" If They Stand Beside You Then "RESPECT THEM"

If They Stand Against You "DEFEAT THEM"


• जिसे विनाश का भय हो, उसे विजय का कोई अधिकार नहीं ||


• जीते जी इसका मान रखे मर कर मर्यादा याद रहे, हम रहे या ना रहे, इस पगड़ी की सज-धज आबाद रहे !


• शक्ति जब तक हो तब तक ही सह पाऊ चक्रव्यूह जहां उमड़े अभिमन्यु में भी बन जाऊं।


• नंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा, जंग लाज़िम है तो.. लश्कर नहीं देखे जाते


• सर काट अपना दान दे दिया., स्वाभिमान को अपना सम्मान दे दिया., क्षत्राणी ने छत्रिय को नया ज्ञान के

दिया...!!


• एक क्षत्राणी भक्ति में मीरा, शक्ति में है भवानी रण क्षेत्रे रणचंडी, कर्म क्षेत्रे कल्याणी ।।


  1. Rajput pride quotes


• शस्त्र नहीं उठाओगे तो राष्ट्र खो दोगे और

शास्त्र नहीं उठाओगे तो धर्म खो दोगे


• कर्म की भूमि पर किस्मत का फूल खिलता है। नसीब अगर बुलंदी पर हो. तभी क्षत्रिय कुल में जन्म मिलता है....!!.'


• बचा गये सनातन को हम वो क्षात्रधारी थे, मुट्ठी भर थे राजपुत पर लाखों पर भारी थे.! इतिहास चुरा कर लिखने से बाकी क्या औकात रहे,

डूब मरो जो शान के स्वातिर ओरो को अपना बाप कहे।।


• कुम्भकर्ण के बाद अगर कोई ढंग से सोया है तो वो है हमारा हिंदू समाज


• मेरे भीतर में वो हलचल है जैसे, एक युद्ध मेरे सर पर खड़ा है।


• पृथ्वीराज चौहान तथा राजा दशरथ दोनों दुनिया के एक मात्र ऐसे योद्धा थे, जो शब्दभेदी बाण चला सकते थे!!


• चौदह वर्ष की उम्र जिसने शेर का जबड़ा फाड़ दिया. बाल्यवस्था में शत्रुओं की छाती पर भगवा गाड़ दिया । वो श्रेष्ठ धनुर्धर अब्रिवंश का न डरता था अंजाम से, पूरे भारत को मुक्त किया था मोहम्मद गोरी सुल्तान से ।।


• "बेखौफ होकर आवाज उठाया करो औरत हो यह सोचकर डर मत जाया करो


• सहनशीलता तो बहुत हैं हममें..

पर बात अगर राजपुताना के खिलाफ़ होगी तो सहन नहीं होगी..!


• शांत रहना हमारी पसंद है इसे हमारी कमजोरी मत समझझना...!!


• 'दाव पर सब कुछ लगा है, रुक नही सकते टूट सकते है मगर झुक नही सकते "


• LADKI को हमेशा शेरनी होना चाहिए. क्यों की Cute तो हमारी बिल्ली भी है।


• रणचंडी ॥

एक क्षत्राणी भक्ति में मीरा, शक्ति में हे भवानी रण क्षेत्रे रणचडी कर्म क्षेत्र कल्याणी ।।


• क्षत्रिय है हम राज करना हमारी पुरानी आदत है, चाहे वो दिलों पर हो या किल्लो पर हो....!!


• कभी भी अपनी हार मानने से पहले एक आभिवरी प्रयास जरूर कर लेना क्योंकि उस समय आपके प्रयास के साथ साथ आपका अनुभव भी आपका साथ देगा और आप जरूर नाफल होंगे।


• जैसी भी हूं खुद के लिए बेमिसाल हूं किसी को हक नहीं की मेरी परख करे



Post a Comment

0 Comments